रांची. जिला अस्पताल प्रबंधन समिति (गवर्निंग बॉडी) की बैठक में मरीज हित में कई अहम फैसले लिये गये. समिति ने आवश्यक मैनपावर को आउटसोर्सिंग के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसके तहत अनुबंध पर मेडिकल स्टाफ बहाल किये जायेंगे और हर महीने उनका मानदेय सीधे उनके खाते में भेजा जायेगा. अभी तक आउटसोर्सिंग एजेंसी अस्पताल प्रबंधन से राशि लेकर कर्मचारियों को भुगतान करती थी, जिससे समय पर वेतन न मिलने और सामाजिक सुरक्षा कटौती की शिकायतें सामने आती थीं. यह निर्णय उपायुक्त सह समिति अध्यक्ष मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिया गया. इस दौरान पिछली गवर्निंग बॉडी की बैठक में हुए निर्णयों की भी समीक्षा हुई. उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल की सेवाओं को सशक्त बनाना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने सभी स्वीकृत प्रस्तावों को समयबद्ध तरीके से लागू करने के निर्देश दिये. बैठक में अस्पताल की आधारभूत संरचना में सुधार, वेटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल, बिजली, बैठने की व्यवस्था तथा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करने पर भी सहमति बनी. साथ ही दवा भंडारण प्रणाली में पारदर्शिता लाने, डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड और आईटी आधारित अस्पताल प्रबंधन प्रणाली के सुचारु संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये. आपातकालीन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया गया. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और निगरानी को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विमलेश कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डीसी ने सात नये अल्ट्रासाउंड सेंटर को मंजूरी दी
जिला सलाहकार समिति (पीसी एंड पीएनडीटी) की बैठक उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी-सह-अध्यक्ष मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई. इसमें अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और नवीकरण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. समिति ने सात सेंटर के निबंधन और दो के नवीकरण को स्वीकृति दी. संस्थानों को मशीन के फॉर्म-बी में एंट्री, चिकित्सकों की ज्वाइनिंग और यूएसजी मशीन खरीदने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, समिति सदस्य और को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार राय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

