16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग से जीएसटी चोरी का बड़ा मामला हुआ उजागर, करोड़ों का बिजनेस करने वाला एमके एंटरप्राइजेज निकला फर्जी

Hazaribagh News : जिले से करीब 1 करोड़ जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है. राज्य-कर विभाग मामले की गहनता से जांच कर रही है.एक मामले में व्यवसायी का कहना है कि रिटर्न भरने वाले एजेंट ने उसके साथ धोखाधड़ी की है, उसे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. दूसरे मामले में करोड़ों रुपये के छड़-सीमेंट की बिक्री करने वाला एमके इंटरप्राइजेज भी जांच में फर्जी निकला है.

हजारीबाग, आरिफ : हजारीबाग जिले से करीब 1 करोड़ जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है. यह मामला राज्य-कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय हजारीबाग अंचल से जुड़ा है. राज्य-कर विभाग मामले की गहनता से जांच कर रही है. मामले में व्यवसायी का कहना है कि रिटर्न भरने वाले एजेंट ने उसके साथ धोखाधड़ी की है, उसे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा जिले में करोड़ों रुपये के छड़-सीमेंट की बिक्री करने वाला एमके इंटरप्राइजेज भी जांच में फर्जी निकला है.

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार चतरा जिले में एनटीपीसी टंडवा का रहने वाला व्यवसायी पिंटू कुमार गुप्ता को एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) व्यवसाय करने के लिए विभाग से जीएसटी नंबर जारी है. मसलन व्यवसायी पिंटू कुमार खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ, साबुन और सौंदर्य पदार्थ से जुड़े सामग्रियों की खरीद-बिक्री कर सकता है, लेकिन व्यवसायी इनके स्थान पर छड़-सीमेंट की बिक्री कर रहा था. इस तरह व्यवसायी ने अब तक लगभग 1 करोड़ जीएसटी की चोरी की है. व्यवसायी पिंटू कुमार दूसरे डीलर को आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ पहुंचाने में भी मददगार बना है. छड़-सीमेंट की बिक्री राज्य के बाहर भी किया गया है, जिससे 5 करोड़ से अधिक का बिजनेस हुआ है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रिटर्न भरने वाले एजेंट ने की धोखाधड़ी – व्यवसायी पिंटू

प्रमंडलीय अपर आयुक्त के निर्देश बाद अधिकारियों की एक जांच दल ने मामले को उजागर किया है. अधिकारी मामले की सभी पहलुओं की जांच कर रहें हैं. अधिकारीयों का कहना है कि व्यवसायी से कर की वसूली होगी. इधर व्यवसायी पिंटू कुमार ने इस संबंध में अधिकारियों को बताया कि इस पूरे मामले में उसका कोई लेना-देना नहीं है. रिटर्न भरने वाले एजेंट ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है. इधर जीएसटी चोरी का मामला उजागर होने के बाद से एजेंट फरार है.

एमके एंटरप्राइजेज निकला फर्जी

जिले में करोड़ों रुपये के छड़-सीमेंट की बिक्री करने वाला एमके इंटरप्राइजेज जांच में फर्जी निकला है. अपर आयुक्त के निर्देश के बाद हजारीबाग अंचल एवं आईबी की संयुक्त टीम ने एमके इंटरप्राइजेज के पते पर पहुंची, लेकिन जांच में एमके इंटरप्राइजेज का पता फर्जी निकला. इस संबंध में अधिकारीयों का कहना है कि हजारीबाग जिले के ओकनी के पते पर एमके एंटरप्राइजेज ने छड़-सीमेंट बिजनेस के लिए विभाग से जीएसटी नंबर लिया है. जीएसटी नंबर के अनुसार करोड़ों रुपये के छड़-सीमेंट का बिक्री दिख रहा है, लेकिन एमके एंटरप्राइजेज का पता ही जांच में फर्जी निकला.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन मिल सकता है एक साथ 5 हजार रुपये

झारखंड का तापमान पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस, आखिर कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत ?

Pahalgam Attack: माता-पिता को वैष्णो देवी दर्शन कराने की मनीष रंजन की इच्छा रह गई अधूरी, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel