रांची. मेजबान झारखंड को हरा कर सर्विसेज ने 53वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. बुधवार को होटवार के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में खेले गये फाइनल में सर्विसेज ने झारखंड को 34-32 से हराया. चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश और पंजाब की टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं. चैंपियनशिप में पूरे देश से 28 टीमों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह की मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर सांसद धीरज प्रसाद साहू, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक राजेश कच्छप, हैंडबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु, फेडरेशन के सचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, महेश सिंह, सुनील कुजूर, मकसूद आलम समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है