ePaper

झारखंड : राजभवन में जनजातीय संस्कृति की गूंज, राज्यपाल ने किया ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ पुस्तक का लोकार्पण

25 Nov, 2025 7:41 pm
विज्ञापन
Governor Santosh Gangwar

‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ पुस्तक का लोकापर्ण, Pic Credit- Arjun Munda Office

Book Launch In Ranchi: रांची के राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार की अध्यक्षता में प्रसिद्ध मानवशास्त्री शरत चंद्र राय द्वारा लिखित और राज रतन सहाय द्वारा हिंदी में अनुवादित पुस्तक ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ का लोकार्पण किया गया. यह पुस्तक उरांव जनजाति की जीवन-शैली, धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक मान्यताओं का विस्तृत शोधपरक दस्तावेज है. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित कई जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधि और शोधकर्ता मौजूद रहे.

विज्ञापन

Book Launch In Ranchi, रांची : रांची के राजभवन में मंगलवार को एक समारोह में प्रसिद्ध मानवशास्त्री शरत चंद्र राय द्वारा लिखित और राज रतन सहाय द्वारा हिंदी में अनुवादित पुस्तक ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ का औपचारिक लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल संतोष गंगवार ने की. यह पुस्तक उरांव जनजाति की जीवन-शैली, धार्मिक विश्वासों, सामाजिक संरचना और सांस्कृतिक परंपराओं का विस्तृत और शोधपरक दस्तावेज माना जाता है. इसके हिंदी अनुवाद से आम पाठकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए जनजातीय समाज को समझने का एक आसान माध्यम उपलब्ध हो गया है.

राज्यपाल संतोष गंगवार बोले- पुस्तक समृद्ध जनजातीय परंपराओं का परिचय

मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तक केवल एक शोध ग्रंथ नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध जनजातीय परंपराओं का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परिचय है. उन्होंने अनुवादक की भाषा-सरलता की सराहना करते हुए कहा कि यह कृति मुख्यधारा के पाठकों को उरांव समाज की जीवन-दृष्टि और सांस्कृतिक धरोहर को समझने में मदद करेगी. राज्यपाल का कहना था कि पारंपरिक ज्ञान और लोक-विश्वासों का संरक्षण समय की जरूरत है और ऐसे साहित्यिक प्रयास इसमें महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

Also Read: झारखंड में 10 हजार से अधिक को मिलेगी सरकारी नौकरी, मोरहाबादी मैदान हो रहा तैयार! रांची DC ने की A 2 Z समीक्षा

किसी राज्य की पहचान में जनजातीय संस्कृति की भूमिका अहम : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसी भी राज्य की पहचान में जनजातीय संस्कृति की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि अनुवाद केवल शब्दों का परिवर्तन नहीं, बल्कि भाव, संदर्भ और सांस्कृतिक संवेदनाओं को फिर से प्रस्तुत करने का एक गंभीर दायित्व है.

पहले दो महत्वपूर्ण कृतियों का कर चुके हैं अनुवाद

अनुवादक राज रतन सहाय ने इस अवसर को अपने लिए सौभाग्य बताते हुए कहा कि यह कार्य उनके सेवा-भाव और जनजातीय समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वे शरत चंद्र राय की दो अन्य महत्वपूर्ण कृतियों ‘आदिम मुंडा एवं उनका प्रदेश’ और ‘बिरहोर’ का अनुवाद कर चुके हैं.

कौन कौन लोग थे उपस्थित

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री सरयू राय, पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, झारखंड राय विश्वविद्यालय की कुलपति सविता सेंगर, पूर्व कुलपति डॉ. सत्यनारायण मुंडा के सहित अनेक शोधकर्ता, लेखक और विभिन्न जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Also Read: Attention Please: इन ट्रेनों से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो तुरंत बदल लें योजना! 27 नवंबर तक नहीं चलेंगी कई रेल गाड़ियां

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें