रांची.
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की जर्जर स्थिति को उजागर करती हैं, बल्कि सरकार की प्राथमिकताओं पर भी प्रश्नचिह्न लगाती हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स-2 की बात करने वाली सरकार गरीबों को एंबुलेंस देने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार सभी को स्वास्थ्य सेवा देने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हालात इतने भयावह हैं कि गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति समय पर अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहा है. यह एक साधारण प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि आम नागरिकों के जीवन और स्वास्थ्य के अधिकार का सीधा उल्लंघन है.गोड्डा जिले में मासूम बच्ची की मौत की घटना का किया उल्लेख
राफिया ने गोड्डा जिले में एक मासूम बच्ची की मौत की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पूरी मानवता को झकझोर देने वाली घटना है. एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण एक मासूम की जान चली गयी. इसी तरह की एक और घटना चतरा जिले में घटी, जहां सुकुल भुइयां की मौत भी एंबुलेंस की देरी के कारण हुई. इन घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि झारखंड में एंबुलेंस सेवा लगभग निष्क्रिय हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

