रांची.
मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल के उपलक्ष्य में मंगलवार को रांची महानगर और ग्रामीण जिला भाजपा के तत्वावधान में लेक गार्डन अरगोड़ा में प्रोफेशनल मीट का आयोजन हुआ. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सत्ता के लिए नहीं, बल्कि गांव, गरीब, किसान व महिलाओं की सेवा के लिए समर्पित है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद की जड़ों पर प्रहार कर उसे नेस्तनाबूद करने का काम किया है. आज दुनिया देख चुकी है कि भारत की ओर आंख उठाकर देखने का परिणाम क्या होगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2014 से पहले देश में लूट व भ्रष्टाचार की ही चर्चा होती थी. लेकिन, आज मोदी सरकार देश को लूटनेवालों के घर से पैसे बाहर निकाल रही है.अलग झारखंड प्रदेश भाजपा की देन
बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन ने उग्रवाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि अलग झारखंड प्रदेश भाजपा की देन है और भाजपा ही इसे संवारेगी. कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, ग्रामीण जिलाध्यक्ष धीरज महतो, आरती कुजूर, विकास प्रीतम, आरती सिंह, सरोज सिंह, दीपक बंका, शिवपूजन पाठक, ऊषा पांडेय, सत्यनारायण सिंह, अरुण झा, लक्ष्मी कुमारी, सीमा सिंह, योगेंद्र प्रताप, अशोक बड़ाईक, सुबोध सिंह गुड्डू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है