रांची/चाईबासा.
चाईबासा के गांधी मैदान और बंदगांव प्रखंड के कराइकेला में रविवार को आयोजित जेएलकेएम की जनसभा में केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मंईयां योजना, वृद्धा व विधवा का पेंशन व नौकरी को लेकर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि झारखंड लूट-खसोट का चारागाह बन गया है. मंत्री से लेकर अफसर तक लूटने में लगे हैं. झारखंड बने 25 साल हो गये, पर झारखंड का विकास नहीं, विनाश हो रहा है. झारखंड सरकार मंईयां योजना के नाम पर 2500 रुपये देकर महिलाओं को ठगने का काम कर रही है. महिलाओं को कम से कम 25 हजार रुपये देना चाहिए.बाहरी लोगों को दिया जा रहा रोजगार
जयराम महतो ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला खनिज संपदा से परिपूर्ण है, फिर भी यहां के लोग गरीबी और अभाव भरा जीवन जीने को विवश हैं. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. बाहरी लोगों को रोजगार मिलता है. यह काफी चिंता की विषय है. सरकार यहां के नौजवानों का हक और अधिकार छीनने का काम रही है. एक तरफ झारखंड सरकार अफीम की खेती पर रोक लगाती है, दूसरी तरफ जगह-जगह शराब की दुकानें खुलवा रही है. राज्य में बेहतर अस्पताल की जरूरत है, ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए चक्रधरपुर को जिला और कराइकेला को अलग प्रखंड बनाने की मांग विधानसभा में उठायी जायेगी. जयराम ने कहा कि राज्य की जनता को अपने अधिकारों को लेकर सजग होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

