14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शासी परिषद की बैठक 13 सितंबर को, रिम्स को तैयार रहने का निर्देश

रिम्स शासी परिषद (जीबी) की बैठक अब 13 सितंबर को आयोजित की जायेगी.

रांची. रिम्स शासी परिषद (जीबी) की बैठक अब 13 सितंबर को आयोजित की जायेगी. तिथि और समय तय नहीं होने पर आब्जर्वर के रूप में नियुक्त सेवानिवृत्त न्यायाधीश अमरेश्वर सहाय ने रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को मैसेज भेजकर शनिवार सुबह 10:30 बजे बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने मैसेज में लिखा कि हाइकोर्ट द्वारा आठ से 14 सितंबर के बीच जीबी की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. तीन दिन शेष रहने के बावजूद तिथि घोषित नहीं होने पर यह निर्देश जारी किया गया. इधर, रिम्स प्रशासन ने बुधवार को निदेशक डॉ राजकुमार की अध्यक्षता में चार घंटे तक बैठक की. इसमें शासी परिषद के एजेंडा बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. संबंधित दस्तावेजों को एकत्र किया गया. जिन बिंदुओं पर दस्तावेज अधूरे थे, उन्हें गुरुवार तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. कोर्ट के निर्देश पर निरीक्षण करने आयी अधिवक्ताओं की टीम ने जो कमियां बतायी थीं, उनके सुधार पर भी चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि रिम्स की अव्यवस्था को लेकर हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही है. न्यायालय ने रिम्स प्रशासन को निर्देश दिया है कि आठ से 14 सितंबर के बीच शासी परिषद की बैठक आयोजित की जाये, जिसमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश आब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel