मुख्य सचिव ने की जेएसएसपीएस की गवर्निंग काउंसिल की बैठक
अधिकारियों को खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए फोकस कर काम करने को कहा
प्रमुख संवाददाता, रांचीझारखंड में खेल विश्वविद्यालय खोलने को लेकर मुख्य सचिव अलका तिवारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रक्रिया तेज करने की जरूरत बतायी. खेल विश्वविद्यालय का संचालन झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) और सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में किया जाना है. मुख्य सचिव ने बिहार के राजगीर समेत अन्य राज्यों में चल रहे खेल विश्वविद्यालयों का अध्ययन करने का निर्देश दिया. उन्होंने खेलगांव के 200 एकड़ में फैले चार इनडोर और छह आउटडोर स्टेडियम सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के समुचित उपयोग करने की आवश्यकता बतायी. अधिकारियों को खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए फोकस कर काम करने का सुझाव दिया. शुक्रवार को जेएसएसपीएस की गवर्निंग काउंसिल की 11वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती तिवारी ने चार-पांच वर्ष तक के बच्चों को स्पोर्ट्स अकादमी से जोड़ने का सुझाव दिया. कहा कि विदेशों में लगभग इसी उम्र से बच्चों को प्रशिक्षित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाया जाता है. बैठक में स्पोर्ट्स अकादमी से जुड़े बच्चों की शिक्षा के लिए वहां सरकारी प्लस-टू स्कूल खोलने का फैसला किया गया. स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव को स्पोर्ट्स अकादमी के पास मौजूद आधारभूत संरचना में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का भी निर्देश दिया गया.
200 एकड़ के कैंपस में चल रही स्पोर्ट्स अकादमी
राज्य में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए जेएसएसपीएस और सीसीएल के बीच 50-50% के योगदान से 2015 में 30 साल तक स्पोर्ट्स अकादमी के संचालन का एमओयू हुआ था. 2016 से खेलगांव में खेल प्रतिभाओं का चयन कर उनको रहने, खाने, पढ़ने के साथ विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है. 1400 बच्चों के प्रशिक्षण की सुविधावाली अकादमी में केवल 220 बच्चे ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.सीसीएल ने दिया सोलर सिस्टम लगाने का प्रस्ताव
बैठक में सीसीएल ने स्पोर्ट्स एकेडमी की गतिविधियों में बिजली की भारी खपत के मद्देनजर खेलगांव में पांच मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाने का प्रस्ताव रखा. कहा कि इसका खर्च सीसीएल अपने सीएसआर फंड से वहन करेगा. बिजली बिल की बचत के पैसे का उपयोग खेल गतिविधियों को और उन्नत बनाने में किया जायेगा. खेल-कूद विभाग की ओर से बताया गया कि खेलगांव की आधारभूत संरचना 15 वर्ष पुरानी हो गयी है. उसके जीर्णोद्धार की जरूरत है. मुख्य सचिव ने इस दिशा में आगे बढ़ने काे कहा. उन्होंने शिक्षक और सपोर्ट स्टाफ की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया.वर्तमान में स्पोर्ट्स अकादमी में 11 खेलों का प्रशिक्षण देने की सुविधा
बैठक में मुख्य सचिव को जानकारी दी गयी कि फिलहाल स्पोर्ट्स अकादमी में 11 खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चार अन्य खेलों का प्रशिक्षण भी जल्द आरंभ करने के लिए प्रशिक्षकों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 2021-22 से अभी तक स्पोर्ट्स अकादमी से प्रशिक्षित 1628 बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है. बैठक में गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, खेल सचिव मनोज कुमार, स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, सीसीएल के सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह समेत स्पोर्ट्स एकेडमी से जुड़े पदाधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

