32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बंगाल के डेली पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी, रांची-पटना जनशताब्दी लेट, रांची-बोकारो स्टील सिटी रद्द, जानें कारण

रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रांची स्टेशन से देर से खुली, तो ट्रेन संख्या 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को 13 मई 2023 को रद्द कर दिया गया. हटिया-पूर्णिया कोर्ट–हटिया एक्सप्रेस एवं रांची–धनबाद–रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का अगले आदेश तक झालिदा स्टेशन पर ठहराव जारी रहेगा.

Indian Railways: बंगाल से रांची आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. पश्चिम बंगाल के झालिदा से रांची आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड ने शनिवार को बड़ी राहत दी. कहा कि ट्रेन संख्या 18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट–हटिया एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 13304/13303 रांची–धनबाद–रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का अगले आदेश तक झालिदा स्टेशन पर ठहराव जारी रहेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

इससे पहले रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रांची स्टेशन से देर से खुली, तो ट्रेन संख्या 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को 13 मई 2023 को रद्द कर दिया गया. इसके पहले लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया. ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:25 बजे के स्थान पर 16:55 बजे रांची स्टेशन से खुली.

ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

चक्रधरपुर मंडल के नुआगां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक प्रभावित रहेंगी. किसी ट्रेन को रद्द कर दिया गया है, तो किसी का आंशिक समापन और प्रारंभ किया गया है. ट्रेन के प्रस्थान समय में भी परिवर्तन किया गया है. पूरी लिस्ट यहां देखें.

हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस रद्द

ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 15 मई 2023 से 18 मई 2023 तक (कुल 4 दिन) रद्द रहेगी.

जयनगर-राउरकेला-एक्सप्रेस का आंशिक समापन

ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला-एक्सप्रेस ट्रेन 14 मई 2023 एवं 17 मई 2023 को राउरकेला के स्थान पर हटिया तक ही जायेगी.

जयनगर-राउरकेला-एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ

ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन 16 मई 2023 एवं 18 मई 2023 को राउरकेला की बजाय पर हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी.

Also Read: Indian Railways News: 4 महीने में टाटानगर से गुजरने वाली 300 ट्रेनें रद्द, परेशान हो रहे रेलयात्री
इन 4 ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन

  • ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 14 मई 2023 एवं 17 मई 2023 को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से पुणे से प्रस्थान करेंगी.

  • ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस ट्रेन 15 मई 2023 को अपने निर्धारित समय से 1 घंटे विलंब से सूरत से प्रस्थान करेगी.

  • ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस 15 मई 2023, 16 मई 2023 और 18 मई 2023 को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देर से संबलपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी.

  • ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 14 मई 2023 और 16 मई 2023 को अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देर से जम्मूतवी से रवाना होगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें