रांची. रांची वीमेंस कॉलेज फैशन डिजाइनिंग विभाग और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (क्षेत्रीय केंद्र) के तत्वावधान में छात्राओं को नि:शुल्क सोहराई और कोहबर चित्रकला सिखायी जा रही है. इसके लिए सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला का उदघाटन पद्मश्री डॉ मुकुंद नायक, कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुप्रिया, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक कुमार संजय झा ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन छात्राओं को सोहराई और कोहबर कला क्या है, इसमें किस तरह के रंगों का प्रयोग किया जाता है इसकी जानकारी दी गयी. सोहराई और कोहबर चित्र कैसे फ्री हैंड बनाया जाता है, इसका भी प्रशिक्षण दिया गया. छात्राओं को चित्रकला में उपयोग किये जाने वाले जानवरों, वनस्पतियों और फूलों की आकृतियों के बारे में बताया गया. मूल रंगों को बनाने की भी जानकारी दी गयी. ड्राइंग में रंग भरने की कला भी सिखायी गयी. कार्यशाला में फैशन डिजाइनिंग और गृह विज्ञान की छात्राएं हिस्सा ले रही हैं. इन्हें हजारीबाग से आयीं कारीगर सीता कुमारी, अनिता देवी, रीना देवी और रिंकी देवी प्रशिक्षण दे रही हैं. कार्यक्रम का संयोजन फैशन डिजाइनिंग विभाग की शिक्षिका प्रो रत्ना और प्रो हर्षिता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

