रांची़ झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिले के चयनित 24 पीएमश्री स्कूल का समागम जिला स्कूल सभागार में आयोजित किया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने सभी स्टॉल का भ्रमण किया. बच्चों और शिक्षकों के प्रोजेक्ट की प्रशंसा की. एडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसका उद्देश्य देशभर में 14500 से अधिक स्कूलों को विकसित करना है. इसमें से रांची में 40 विद्यालय को पीएमश्री स्कूल बनाना है. यहां अब तक 24 विद्यालय बन चुके हैं और शेष को बनाने की प्रक्रिया जारी हैं. कार्यक्रम में सतीश कुमार, प्रभा सहाय, बिंदु झा, प्रताप कुमार, भूदेव चंद्र महतो, शाहनवाज आलम आदि उपस्थित थे.
इन स्कूलों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रोजेक्ट बनानेवाले स्कूलों को सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार उच्च विद्यालय शीला, द्वितीय पुरस्कार हाइस्कूल पिस्का ओरमांझी और तीसरा पुरस्कार मध्य विद्यालय हाशमी मांडर को मिला. इसी प्रकार लैंग्वेज मेला में प्रथम पुरस्कार मध्य विद्यालय टिकराटोली नगड़ी, द्वितीय पुरस्कार कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिल्ली व तीसरा पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय गढ़खटंगा नामकुम को मिला. एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिल्ली, द्वितीय पुरस्कार कस्तूरबा गांधी विद्यालय तमाड़ व तृतीय पुरस्कार कस्तूरबा गांधी विद्यालय सोनाहातू को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

