रांची. विश्व कला दिवस पर सोमवार को आड्रे हाउस में आर्ट कलाकारों का जमावड़ा हुआ. तीन दिनों तक चलनेवाले इस आयोजन में शामिल कलाकारों ने कूची के माध्यम से कैनवास पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. कला शिविर भी लगाया गया है. इसमें रांची विवि, डीएसपीएमयू और सरला बिरला विवि के आर्ट एंड क्राफ्ट के विद्यार्थी शामिल हुए. विद्यार्थियों ने पेंटिंग, पॉट्री व मास्क पेंटिंग में हिस्सा लिया और अपनी कार्य कुशलता दिखायी. कार्यक्रम का समापन आज शाम चार बजे होगा. मुख्य अतिथि राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव होंगे.
प्रोफेशनल कलाकारों ने पेंटिंग की बारीकियां बतायीं
कला शिविर में शामिल हुए आर्ट एंड क्राफ्ट के विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कलाकारों ने पेंटिंग की बारीकियों से अवगत कराया. बुंडू से आयीं शांति निकेतन की रेशमा दत्ता के साथ विद्यार्थियों ने पॉट्री के गुर सीखे. कलाकार हिमाद्री रमानी व शिल्पी रमानी ने मास्क मेकिंग के बारे में जानकारी दी. विद्यार्थियों ने मास्क पेंटिंग के तहत विभिन्न प्रकार के रंगीन कागजों को हैंडल करना, विभिन्न रूप व आकार देकर मास्क का रूप देना सीखा.इनकी रही मौजूदगी
अमिताभ मुखर्जी, विश्वानाथ चक्रवर्ती, अमिताभ सिन्हा, दिनेश सिंह, रामानुज शेखर, मनोज कुमार सिन्हा, रेश्मा दत्ता, विवेक दास, दीपांकर कर्मकार, सम्राट चटर्जी, परेश मोदक, देवराज सेनगुप्ता व सपना दास आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है