रांची. रांची नगर निगम के तहत शहर में कचरा उठाने वाले भाड़ा ट्रैक्टर संचालकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. इसमें 176 ट्रैक्टरों के संचालक शामिल हैं, जो नागाबाबा खटाल स्थित डंपिंग यार्ड के पास धरने पर बैठे हैं. मंगलवार को ट्रैक्टर संचालक शहर में भिक्षाटन करने वाले थे, लेकिन परमिशन नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. हड़ताल पर बैठे संचालकों ने बताया कि निगम की ओर से अभी भी पूरा बकाया भुगतान नहीं किया गया है. हमें आधा बकाया दिया गया है, लेकिन यह राशि किस आधार पर दी गयी, इस पर निगम अधिकारियों से बात करेंगे. मंगलवार को भी निगम के अधिकारियों से कोई बातचीत नहीं हुई. जेएलकेएम के नेता देवेंद्र नाथ महतो हड़तालियों से मिले. इधर, मंगलवार को भी इन 176 ट्रैक्टरों से कचरे का उठाव नहीं किया गया.
करमा पर्व से पहले 298 अखड़ों में चला सफाई अभियान
रांची. करमा पर्व के मद्देनजर रांची नगर निगम ने विभिन्न पूजा स्थलों, अखरा परिसरों और उनके आसपास के क्षेत्रों में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के तहत, चिन्हित क्षेत्रों में साफ-सफाई, कचरा उठाव और झाड़ियों-घास की कटाई की गयी. स्वच्छता और बीमारियों से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर और चूने का भी छिड़काव किया गया. जहां जरूरत थी, वहां गड्ढों को भरने के लिए स्टोन डस्ट का उपयोग किया गया. कुल 298 अखरा में स्वच्छता का काम जारी है. नगर निगम ने करमा पर्व के लिए 15 वाटर टैंकर की भी व्यवस्था की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

