डॉ इरफान अंसारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला
खेल संवाददाता, रांची
जेएससीए स्टेडियम बुधवार को मंत्रियों और विधायकों से गुलजार रहा. मौका था मुख्यमंत्री एकादश और स्पीकर एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का. मुकाबला काफी रोचक रहा और मुख्यमंत्री एकादश ने जीत दर्ज की. मैच में मुख्यमंत्री एकादश ने पहले बल्लेबाजी की और स्पीकर एकादश को जीत के लिए 104 रन का लक्ष्य दिया. मुख्यमंत्री एकादश की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 09, प्रदीप यादव ने 13, अनूप िसंह ने 17 और डॉ इरफान अंसारी ने 23 रन बनाये. टीम के कप्तान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विकेट जयराम महतो ने किया. हालांकि स्पीकर एकादश की बल्लेबाजी के दौरान मुख्यमंत्री ने बदला चुकता करते हुए जयराम महतो को पवेलियन भेजा. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए डॉ इरफान अंसारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है