15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सभी शहरों में दिया जायेगा पानी का मुफ्त कनेक्शन और मीटर, कोई भी एजेंसी नहीं वसूल पायेगी राशि

झारखंड के सभी शहरों में पानी का मुफ्त कनेक्शन दिया जा रहा है. सरकार इसके साथ नि:शुल्क मीटर भी उपलब्ध करा रही है. इसके एवज में कोई भी एजेंसी आपसे किसी तरह का कोई भी चार्ज नहीं ले सकता है

रांची : राज्य के सभी शहरों में पानी का मुफ्त कनेक्शन दिया जा रहा है. राज्य सरकार इसके साथ नि:शुल्क मीटर भी उपलब्ध करा रही है. नगर विकास विभाग ने कहा है कि इसके एवज में स्थानीय निकाय या निकाय द्वारा नियुक्त एजेंसी कोई भी राशि नहीं वसूलेगी. जनवरी 2021 से राज्य में लागू जल नीति के तहत राज्य सरकार शहरों में सभी आय श्रेणी के आवास में नि:शुल्क मीटरयुक्त वाटर कनेक्शन उपलब्ध करा रही है.

हर महीने पांच किलो लीटर पानी भी मुफ्त दिया जा रहा है. इससे अधिक पानी के उपयोग पर ही शुल्क देय है. गरीब परिवार को वाटर यूजर टैक्स भी नहीं देना होगा : राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि रांची, धनबाद, देवघर, चास, आदित्यपुर, गिरिडीह, हजारीबाग और लातेहार नगर निकाय में अभियान चला कर स्थापना दिवस के पूर्व 50 हजार मुफ्त मीटरयुक्त वाटर कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया है.

वहीं, रांची, देवघर, लातेहार, गिरिडीह, आदित्यपुर, धनबाद, चास व हजारीबाग में मीटरयुक्त वाटर कनेक्शन देने की गति तेज करने का निर्देश है. उन्होंने कहा कि सभी आय वर्ग के लोगों के घरों में फ्री कनेक्शन के साथ बीपीएल परिवारों के लिए सरकार ने मुफ्त जलापूर्ति की व्यवस्था भी की है. कनेक्शन लेने के बाद गरीब परिवार को वाटर यूजर टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा.

रांची नगर निगम के कारण बनी संशय की स्थिति

राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क मीटरयुक्त वाटर कनेक्शन देने के मामले में रांची नगर निगम के कारण संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. निगम द्वारा मीडिया में झारखंड नगरपालिका जल कार्य, जल अधिभार एवं जल संयोजन नियमावली 2020 को प्रचारित करते हुए वाटर कनेक्शन के लिए निर्धारित राशि में वृद्धि लागू करने की बात प्रचारित की गयी. हालांकि, इस वर्ष जनवरी से लागू जल नीति के तहत राज्य सरकार सभी को पानी का मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध करा रही है.

राज्य के शहरों में हर नागरिक को स्वच्छ जल देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. स्वच्छ जल की बुनियादी आवश्यकता पूरी करने के लिए सरकार हर घर तक मीटरयुक्त वाटर कनेक्शन पहुंचा रही है. यह सभी के लिए पूरी तरह मुफ्त है. कनेक्शन या मीटर के लिए किसी भी आय वर्ग के लोगों को राशि देने की जरूरत नहीं है.

विनय कुमार चौबे,

सचिव, नगर विकास विभाग

रांची के 2.10 लाख घरों को मुफ्त कनेक्शन का लक्ष्य

रांची में चल रही तीन जलापूर्ति योजनाओं के तहत 2.10 लाख आवासों तक मुफ्त मीटरयुक्त नये वाटर कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है. शहरी जलापूर्ति योजना फेज वन के तहत 1.06 लाख, फेज 2बी के तहत 38.14 हजार और फेज 2ए के तहत 60.93 हजार मुफ्त वाटर कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, 2.07 लाख घरों में कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन, अब तक रांची नगर निगम क्षेत्र में केवल 1.87 लाख हाउसहोल्ड ही होल्डिंग के रूप में चिह्नित हैं. इस स्थिति में 2.10 लाख वाटर कनेक्शन देने के बाद कोई भी घर बिना मीटरयुक्त कनेक्शन के नहीं बचेगा.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें