खलारी. उत्तरी कर्णपुरा श्रमिक इंटर महाविद्यालय, डकरा के 49 छात्र-छात्राओं को ‘मां शारदे एजुकेशन सोसाइटी’ की ओर से निःशुल्क पाठ्य‑पुस्तकों का वितरण किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य मित्रजीत सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की पढ़ाई सुगम बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. इस अवसर पर स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्य शैलेश प्रसाद, डीपी सिंह, कृष्णा चौहान, पिंकू सिंह, शिक्षाविद् प्रदीप सिंह, विनोद सिंह और पप्पू सिंह ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को पुस्तकें भेंट की. उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने का संदेश दिया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. विद्यार्थियों ने इस सहयोग के लिए संस्था और महाविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में शिक्षकों में बीबी तिवारी, चंदा बानो, रूपा रानी, कोमल कुमारी और मीना कुमारी भी शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

