12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : डॉक्टर का ऑनलाइन नंबर लगाने के नाम पर एक लाख की ठगी

इस संबंध में महिला ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रांची़ बरियातू के द्वारिकापुरी पंचवटी पुरम निवासी दीपा रानी के खाते से साइबर ठगों ने डाॅक्टर प्रणव कुमार मंडल का ऑनलाइन नंबर लगाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में महिला ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने प्राथमिकी में बताया है कि वह सात सितंबर की सुबह सात बजे डॉक्टर प्रणव कुमार मंडल का नंबर लगाने के लिए गुगल से सर्च कर मोबाइल नंबर निकाल कर उसपर कॉल किया. कॉल करने के बाद उन्हें ऑनलाइन पांच रुपये का पर्ची कटाने का और एक वाट्सऐप नंबर अप्वाइंटमेंट बुकिंग एपीके भेजा गया. जिसमें सुजीत कुमार का नाम दिखा. महिला ने एपीके डॉउनलोड करके मरीज का नाम, उम्र डालकर पांच रुपये ट्रांजेक्शन की कोशिश की, परंतु ट्रांजेक्शन नहीं हुआ. महिला ने उक्त नंबर पर कॉल किया, तो सुजीत कुमार ने कहा कि पांच रुपये का पर्ची काट दे रहा हूं. आप पांच रुपये जमा करके ऑनलाइन पर्ची दिखा कर डॉक्टर से दिखा लें. महिला ने बताया है कि जब हमलोग डाॅक्टर के पास गये, तो वे नहीं मिले. 10 सितंबर को पता चला कि महिला के खाता से लगभग एक लाख रुपये की निकासी हो गयी. लेकिन ट्रांजेक्शन में दिख नहीं रहा था. बाद में महिला पीएनबी बैंक, जेवियर कॉलेज शाखा गयी, वहां कंप्लेन करने के बाद साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel