वरीय संवाददाता, रांची. पिस्कामोड़ टंगराटोली निवासी मंजु टोप्पो ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ सोना चमकाने के बहाने जेवर लेकर भागने के आरोप में सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला के अनुसार, दोनों युवक बाइक से आये और खुद को बर्तन व जेवर साफ करने वाला पाउडर बेचने वाले बताकर विश्वास में लेने की कोशिश की. पहले उन्होंने बर्तन और चांदी को चमकाकर दिखाया, फिर कंपनी के ऑफर का हवाला देते हुए सोना साफ करने के लिए एक लिक्विड दिया. इसके बाद महिला ने अपने कान की एक सोने की बाली साफ करवायी, जो चमक उठी. इसके बाद विश्वास में आकर उन्होंने अपनी सोने की चेन और दो टॉप्स साफ करने के लिए दिये. युवकों ने जेवर अपने हाथों से साफ कर एक प्लास्टिक में डाला और कहा कि इसे 10 मिनट बाद खोलें. जब महिला ने 10 मिनट बाद प्लास्टिक खोला, तो जेवर गायब थे. ठगी का एहसास होते ही महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करायी. इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, दोनों युवक तेज रफ्तार में बाइक से मुहल्ले से भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है