रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के पूर्व सचिव महीप कुमार सिंह का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन पर शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त है. महीप कुमार सिंह लंबे समय तक रांची जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत रहे थे. वर्ष 2018 में उन्होंने जैक में योगदान दिया था. पांच साल तक उन्होंने जैक सचिव के रूप में अपने दायित्वों का निवर्हन किया. उनके निधन पर प्रेमचंद महतो इंटर कॉलेज मेसरा के प्राचार्य उमेश यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में झारखंड के शिक्षा जगत ने एक नयी पहचान बनायी.
जेएसएलपीएस कर्मी की दुर्घटना में मौत, श्रद्धांजलि
रांची . झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के गोड्डा में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर राघेश्याम महतो की मौत पर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने श्रद्धांजलि सभा की. सभा के बाद महासंघ ने उनके परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने, आश्रित को डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी देने की मांग की. महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा कि पूर्व सीइओ ने कर्मियों का पदस्थापन 15 किलोमीटर के दायरे में करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी आदेश जारी नहीं हुआ. अब तक कई सीइओ बदल गये हैं. दुख व्यक्त करने वालों में अध्यक्ष देव नारायण सिंह मुंडा, संरक्षक गणेश प्रसाद सिंह, पवन कुमार, मंगल हेंब्रम, अमरेंद्र कुमार, अशोक कुमार श्याम लाल पासवान, रिंकू कुमार, भरत उरांव, सरिता कुमारी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

