लापुंग.
लापुंग के महुगांव पंचायत के टांगरकेला में विहिप ग्राम संगठन की बैठक हुई. अध्यक्षता कैलाश साहू ने की. बैठक में सनातनी धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुटता पर जोर दिया. प्रखंड के विहिप कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रसाद साहू ने कहा कि संगठन में शक्ति है. लोग अपनी दिनचर्या के उपरांत धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए सप्ताह में एक दिन मात्र एक घंटा एकजुट होकर सामूहिक चर्चा करें. दुर्भाग्य की बात है कि टांगरकेला गांव में एक भी देवालय व देवी गुड़ी नहीं है. यहां पर पहान भी नहीं है. पूजा पाठ करने के लिए ग्रामीण चार किमी दूर नरसिंहपुर कामडारा जाते हैं. तीन वर्ष पूर्व महावीर मंदिर की नींव के बाद सभी ने मंदिर निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया. बैठक में विहिप ग्राम संगठन व दुर्गावाहिनी का गठन किया. टांगरकेला विहिप के अध्यक्ष कैलाश साहू, उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, सचिव बसंत साहू, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार साहू व संरक्षक कलश साहू चुने गये. दुर्गा वाहिनी की अध्यक्ष सविता कुमारी, सचिव अनामिका कुमारी, कोषाध्यक्ष शर्मीली देवी की बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है