मांडर.
मांडर-बुढ़मू रोड में बड़का हातमा के निकट बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ललन यादव (22) की मौत हो गयी. मृतक बुढ़मू के सिदरौल रांजी टोला का रहने वाला था. हादसा सुबह करीब पांच बजे की है. बताया जा रहा है कि ललन यादव पिता धनेश्वर महतो मांडर में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. वह अपने गांव से अपने साथी शशि कुमार के साथ बाइक से सिदरौल से मांडर आ रहा था. इसी क्रम में सड़क किनारे पहले से खड़े ट्रैक्टर के ट्राली से उनकी टक्कर हो गयी. जिससे सड़क पर गिरने से सिर में लगी गंभीर चोट से ललन यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे शशि कुमार साहू को हल्की चोट आयी है. सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. परिजनों के अनुसार मृतक ललन यादव दो भाइयों में बड़ा लड़का था.मांडर 1, मृतक का फाइल फोटो.
ऑटो के पलटने से पांच घायल, दो रिम्स रेफर :
मांडर.
एनएच-75 में मांडर कॉलेज गेट के समीप बुधवार को ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार मांडर के कैंबो निवासी बुधवा उरांव (65), जमुना उरांइन (60) वर्ष, गौरी उरांइन (55), लकमा उरांइन (75) व खलारी की सरिता कुमारी (30) घायल गये. जमुना उरांइन व बुधवा उरांव को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. हादसा करीब 12 बजे दिन की है. बताया जा रहा है कि ऑटो मांडर से बीजुपाड़ा की ओर जा रही थी. इसी क्रम में काॅलेज गेट के समीप ऑटो के सामने एक कुत्ता आ गया. जिसे बचाने के क्रम में ऑटो असंतुलित होकर सड़क पर पलट गयी. हादसे में अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

