रांची. पंडरा ओपी की पुलिस को 31 मई की देर रात जानकारी मिली कि हेहल अंचल के पीछे कुछ अपराधी हथियार की खरीद-बिक्री करने के लिए जमा हुए हैं. इसकी सूचना पंडरा पुलिस ने कोतवाली डीएसपी को दी. इसके बाद तुरंत डीएसपी के नेतृत्व में टीम वहां छापेमारी करने पहुंची और वहां से पांच युवकों को गिरफ्तार किया. इनमें रातू निवासी हर्ष कुमार विश्वकर्मा, अनुज महतो व अंकुर कुमार सिंह तथा पंडरा ओपी क्षेत्र निवासी अभिषेक कुमार उर्फ सन्नी तथा मंतोष कुमार उर्फ पैन्डी शामिल हैं. उनके पास से एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया. यह जानकारी कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस दौरान पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है