27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैफिक सिपाही पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज

कटहल मोड़ पर ट्रैफिक सिपाही रोहित गंझू पर ईंट से हमले के मामले में वहां तैनात सिपाही धनंजय कुमार के बयान के आधार पर दलादली ओपी (नगड़ी थाना में) प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

रांची. कटहल मोड़ पर ट्रैफिक सिपाही रोहित गंझू पर ईंट से हमले के मामले में वहां तैनात सिपाही धनंजय कुमार के बयान के आधार पर दलादली ओपी (नगड़ी थाना में) प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें ऑटो चालक मुन्ना यादव उर्फ अखिलेश यादव उर्फ झोटिल्ला तथा हंस कुमार यादव उर्फ पुती यादव तथा 3-4 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में जान मारने की नियत से हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य बीएनएस की धारा लगायी गयी है. ऑटो चालक अखिलेश यादव ने धनंजय कुमार को रौंदने का भी प्रयास किया था. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. प्राथमिकी में धनंजय कुमार ने लिखा है कि सोमवार को दिन के 11:00 बजे वह अपनी ड्यूटी में था. इसी बीच एक ऑटो आया और उसे रोड पर खड़ा कर दिया, जिससे जाम की स्थिति बन गयी. वहां तैनात गृह रक्षक राजकुमार सिंह उसे हटाते हुए उसका फोटो खींचने का प्रयास कर रहे थे. ऑटो चालक ने ट्रैफिक सिपाही धनंजय कुमार को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया, परंतु जाम में फंस गया. चालक को पकड़क र हमलोग ट्रैफिक पोस्ट की ओर ले जा रहे थे, इसी बीच उसके सहयोग में अन्य लोग आ गये और मारपीट करने लगे. हमलोग अपना बचाव कर रहे थे, उसी बीच उनमें से एक युवक ने गृह रक्षक रोहित कुमार गंझु पर एक बड़ा ईंटा का टुकड़ा उठा कर मार दिया, जिससे उनका सिर फट गया. वर्तमान में रोहित गंझू का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घायल होमगार्ड जवान को 50 हजार रुपये की सहायता

रांची. यातायात ड्यूटी के दौरान घायल होमगार्ड जवान रोहित गंझू को रांची के होमगार्ड समादेष्टा कौशिक कुमार ने विभाग की ओर से मंगलवार को 50 हजार रुपये का अग्रिम चेक प्रदान किया. यह चेक सदर अस्पताल रांची में दिया गया, ताकि वे अपना समुचित इलाज करा सकें. इस दौरान रांची जिला होमगार्ड के इंस्पेक्टर अनंत सिंह, राजेश कुमार और झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव तिवारी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि ड्यूटी के दौरान ऑटो चालक अखिलेश कुमार यादव और उसके दोस्त हंस कुमार यादव ने होमगार्ड जवान के सिर पर पीछे से पत्थर से हमला कर दिया था, जिससे वे घायल हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel