रांची. चार जून को हिनू चौक को जाम करने और पुलिस पर पथराव किये जाने को लेकर अरगोड़ा के अंचल निरीक्षक वीर चंद्र टोप्पो ने डोरंडा थाना में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वे हिनू में बतौर दंडाधिकारी तैनात थे. इस दौरान दोपहर 12 बजे छोटा घाघरा निवासी बबलू कच्छप, उसकी पत्नी के अलावा विनोदनी कच्छप, ललिता, सुमन हेमंती, संगीता के नेतृत्व में करीब 100 महिलाएं और 50 पुरुष नारेबाजी करते हुए आये और हिनू चौक को चारों ओर से जाम कर दिया. इससे आने-जाने वाले लोगों और फ्लाइट पकड़ने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. बार-बार उनलोगों को सड़क से हटने का अनुरोध किया गया, लेकिन वे नहीं हटे. उनलोगों ने दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक सड़क जाम रखा. इस दौरान एक लड़का ने पत्थर उठाकर पुलिस पर चलाया, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी. इस दौरान आरोपियों द्वारा जाम और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी गयी. वहीं सरकारी सामानों को भी क्षति पहुंचायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है