वरीय संवाददाता, रांची. डीजीपी के निर्देश पर बीएनएस की धारा-111 के तहत संगठित अपराध में शामिल रायपुर जेल में बंद कुख्यात अमन साहू, उसके भाई आकाश साहू समेत गिरोह के 22 बदमाशों के खिलाफ एटीएस थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें अमन साहू व आकाश साहू के अलावा राजा अंसारी, राहुल दुबे, आकाश रॉय मोनू, हरि तिवारी, आशीष साव उर्फ पकौड़ी, राहुल सिंह, योगेश्वर महतो, चंदन साव सहित अन्य के नाम शामिल हैं. झारखंड में सबसे ज्यादा आपराधिक वारदात को अमन साहू गैंग अंजाम देता है. इस गिरोह के खिलाफ 150 से ज्यादा मामले झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी दर्ज हैं. अमन साहू गिरोह के खिलाफ झारखंड पुलिस ने सबसे अधिक कार्रवाई की है. बावजूद इसके इस गिरोह के आतंक पर रोक नहीं लगा पायी है. इस गिरोह के डेढ़ दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. उल्लेखनीय है कि कोयला ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा पर फायरिंग के बाद अमन साहू गिरोह की ओर से छद्मनामी मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेदारी ली थी. छद्मनामी मयंक सिंह के नाम पर देता है धमकी आये दिन अमन साहू गिरोह की ओर से कोयला ट्रांसपोर्टर, कारोबारी, सहित अन्य लोगों को छद्मनामी मयंक सिंह की ओर से लगातार धमकी देकर रंगदारी की मांग की जाती है. वहीं घटना के बाद सोशल मीडिया पर वह जिम्मेदारी भी लेता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है