रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने गुमला की लापता लड़की को ढूंढ़ने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने पक्ष सुनने के बाद राज्य सरकार को मानव तस्करी के शिकार बरामद बच्चों के पुनर्वास के संबंध में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया. सुनवाई के दाैरान कोर्ट के आदेश के आलोक में गुमला के एसपी व एसडीपीओ सशरीर उपस्थित हुए. उनकी ओर से बताया गया कि पीड़ित लड़की को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन अब तक उसे बरामद नहीं किया जा सका है. लापता लड़की के संबंध में और जानकारी एकत्रित करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया. कोर्ट ने एसपी से पूछा कि ट्रैफिकिंग के शिकार नाै बच्चे बरामद किये गये थे, उनके पुनर्वास के लिए क्या कदम उठाया गया है. इस पर बताया गया कि महिला व बाल विकास विभाग ने जेएसएलपीएस से संपर्क किया है, ताकि इन बच्चों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जा सके. मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी. उल्लेखनीय है कि गुमला की लापता लड़की को बरामद करने के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

