खेल संवाददाता, रांची बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित आठवीं फेडरेशन कप वुशु चैंपियनशिप में झारखंड ने 09 गोल्ड, 18 सिल्वर और 11 ब्रांज के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता. चैंपियनशिप में देशभर के करीब 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें झारखंड की ओर से 33 सदस्यीय दल ने भाग लिया. गुरुवार को समापन समारोह में बिलासपुर के विधायक सुशांत शुक्ल ने विजेताओं के बीच पदक बांटे. झारखंड के पदक विजेताओं में गीता खलखो, आस्था उरांव, शिवम उरांव, सोनाली कुमारी, श्रेया कुमारी, एल प्लेटोदीप सिंह, निशांत तिर्की, आकाश उरांव, चंदन कुमार, प्रिया गाड़ी, अविनाश गंझू, ललन यादव, तनु कुमारी, बासुदेव टोप्पो, सोनी मिंज, संजना कुमारी, जेठ गंझू, भास्कर ठाकुर, राकेश टोप्पो, बबली कच्छप, सुनीता गाड़ी, वर्षा रानी, मनीष मुंडा, पिंटू महतो और मीनू मुंडा शामिल हैं. झारखंड के खिलाड़ियों की सफलता पर राज्य वुशु संघ के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू, चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू, उदय साहू, शिवेंद्र दुबे समेत अन्य ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है