ओरमांझी.
स्वयंसेवी संस्था समाधान के तत्वावधान में थर्ड आई क्लिनिक इरबा के सहयोग से तीन दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित शिविर में कुल 165 छात्र-छात्राओं व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित शिविर में 156 छात्राओं का निःशुल्क नेत्र जांच की गयी. शिविर में थर्ड आई क्लिनिक इरबा के प्रशिक्षित व अनुभवी चिकित्सा दल के ने बच्चों के आंखों की जांच की. डॉ विशाल चौधरी ने कहा कि दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में 90 से 95 प्रतिशत आंखों की बीमारी से ग्रसित पाये गये. जिसमें आंखों से पानी आना, धुंधला दिखना, सिर में दर्द (माइग्रेन पाइन), आंखें लाल होना तथा 20 मिनट से ज्यादा एकाग्र होकर पढ़ाई नहीं कर पाना मुख्य लक्षण मिले हैं. शिविर को सफल बनाने में समाधान के सचिव विनोद कुमार सिंह, उमाशंकर साहू, सत्यनारायण तिवारी, ओम प्रकाश चंद्रवंशी, अंशु किरण बारला, शोषण सुधा ने महत्ती भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है