20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : बंधु तिर्की ने राज्यपाल से अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन जारी रखने की मांग की

बंधु तिर्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

रांची.

राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन जारी रखने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आधारभूत संरचना और शिक्षकों की कमी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों की कठिनाई को देखते हुए कुछ वर्षों का विस्तार देते हुए राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट का नामांकन जारी रखने का आग्रह किया. बंधु तिर्की ने राज्यपाल से कहा गया कि ऐसा नहीं होने पर इंटरमीडिएट संकाय में वर्षों से कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी.

विवि में आदिवासी मूलवासी प्रोफेसर को कुलपति बनाने की मांग

इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यपाल से राज्य के विश्वविद्यालयों में आदिवासी मूलवासी प्रोफेसर को ही कुलपति बनाने की मांग की. वहीं, सदस्यों ने कहा कि चांसलर पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय में हो रहे नामांकन में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. अत: इसकी समीक्षा कर ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करायी जाये. इससे बच्चों को सुविधा होगी. प्रतिनिधिमंडल में शांतनु मिश्रा, रमा खलखो, शिवराम रमेश महली, मंगाल उरांव, करमा उरांव मो जमील व मो सिद्दीकी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel