9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : आपातकाल देश के लिए सबसे बड़ा दंश : गिरिराज सिंह

भाजयुमो के यूथ मॉक पार्लियामेंट में शामिल हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह.

रांची. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आपातकाल देश के लिए सबसे बड़ा दंश है. इसमें लोकतंत्र की हत्या की गयी. नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन और देश के बहुसंख्यक समाज को दबाने के लिए आपातकाल लगाया गया था. संविधान में संशोधन कर संसाधनों पर सत्ता का नियंत्रण किया गया, ताकि जो विद्रोह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरोध में पूरे देश में है, उसको दबाया जा सके. श्री सिंह ने उक्त बातें गुरुवार को भाजयुमो रांची महानगर की ओर से पुराना विधानसभा भवन में आयोजित यूथ मॉक पार्लियामेंट में कही. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने संविधान की धाराओं में संशोधन कर अपने पद को बचाने के लिए संविधान से खिलवाड़ किया.

यूथ मॉक पार्लियामेंट में सात सत्र का आयोजन

यूथ मॉक पार्लियामेंट में सात सत्र का आयोजन किया. प्रथम सत्र में गिरिराज सिंह, दूसरे सत्र में सीपी सिंह, तृतीय सत्र में अमित मंडल, चौथे सत्र में भानु प्रताप शाही, पांचवें सत्र में अमर कुमार बाउरी व छठे सत्र में कर्मवीर सिंह ने संबंधित किया. वहीं, सातवें सत्र में प्रतिनिधियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. मॉक पार्लियामेंट में गूगल फॉर्म के माध्यम से युवाओं ने आवेदन कर भाग लिया. 81 विधानसभा के प्रतिनिधियों को चयनित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संसदीय कार्यों के अनुरूप विधानसभा को चलाने का कार्य किया गया. सबसे पहले विनय जायसवाल ने गवर्नर की भूमिका निभाते हुए सभी को शपथ दिलायी. मौके पर विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, शशांक राज, समरी लाल, रामकुमार पाहन, बृजमोहन राम, विनय जायसवाल, वरुण साहू, रोमित नारायण सिंह, पंकज सोनी, रोमित नारायण सिंह आदि थे. मॉक पार्लियामेंट में प्रथम पुरस्कार वेदांत कुमार सिंह, द्वितीय पुरस्कार धर्मेंद्र शुक्ला, जानवी सिंह व तृतीय पुरस्कार मनीष कुमार को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel