रांची. राजधानी में गुरुवार की शाम आयी आंधी व बारिश के कारण बड़े इलाके में आधा से एक घंटा तक बिजली गुल रही. इससे उपभोक्ता परेशान रहे. कोकर शहरी सब स्टेशन से शाम पांच बजे बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. 33 केवी लाइन का तार टूट जाने के कारण बिजली बंद हो गयी थी. इधर, 33 केवी राजभवन फीडर से भी बिजली आपूर्ति बंद हो गयी थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि हटिया ग्रिड से आने वाली लाइन से बिजली बंद हो गयी थी. तत्काल कांके ग्रिड लाइन से बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी. वहीं, हिंदपीढ़ी के कई इलाकों में पेड़ की डालियों की छंटाई किये जाने सहित अन्य कार्यों के कारण बिजली की आपूर्ति दिन के 11 से एक बजे तक बंद रही. वहीं, आरके मिशन फीडर से एबी बंच केबल लगाये जाने सहित अन्य कार्य के कारण दिन में बिजली की आपूर्ति बंद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है