20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : ईद मिलादुन्नबी आज, निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी

ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को है. राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा.

मेन रोड होते हुए डोरंडा रिसालदार बाबा मजार तक जायेगा जुलूस

रांची. ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को है. राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा. मेन रोड एकरा मस्जिद चौक होते हुए डोरंडा युनूस चौक होकर जैन मंदिर रोड होते हुए नामकुम रोड होकर रिसालदार बाबा मैदान तक जायेगा. इसके बाद यह जुलूस विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस अपने-अपने क्षेत्र में लौट जायेगा. दरगाह कमेटी की ओर से जुलूस में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया जायेगा. शरबत व लंगर का इंतजाम भी किया गया है. मस्जिदों व घरों में फजर की नमाज से पहले सलाम व दरुद पेश किया जायेगा. जुमा की नमाज एक बजे तक अदा कर ली जायेगी. इसके बाद से जुलूस निकालने की तैयारी की जायेगी.

एदार-ए-शरिया झारखंड और सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के प्रमुख सइद और उलेमा के नेतृत्व में पूरे अकीदत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा. इस बार का जुलूस-ए-मोहम्मदी खास होगा. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म के 1500 साल पूरे हो गये हैं. एदार-ए-शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि शुक्रवार को दिन के 1:30 बजे के बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों से जुलूस निकलेगा. दोपहर 3.30 बजे एकरा मस्जिद चौक पहुंचेगा. आधे घंटे तक उलेमा की तकरीर होगी. इसके बाद शाम चार बजे जुलूस मेन रोड, सुजाता चौक और ओवर ब्रिज होते हुए राजेंद्र चौक होकर, आंबेडकर चौक, युनूस चौक, डोरंडा उर्दू लाइब्रेरी रोड, जैन मंदिर रोड, इंजीनियरिंग भवन रोड होते हुए शाम पांच बजे रिसालदार बाबा दरगाह उर्स मैदान पहुंचेगा. उलेमा व सर्वधर्म के प्रमुख लोगों का संबोधन होगा. शाम छह बजे सलात-ओ-सलाम और सामूहिक दुआ के साथ जुलूस का समापन हो जायेगा.

जुलूस में इन पर रहेगा प्रतिबंध

जुलूस-ए-मोहम्मदी में बड़ी गाड़ी और डीजे साउंड सिस्टम पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा

सजावट या झंडा 13 फीट के अंदर होगा

मुस्लिम महिलाओं के जुलूस में शामिल होने पर रोक होगी

नारा सिर्फ नबी की शान में ही लगाया जायेगा

जुलूस का नेतृत्व कर रहे उलेमा के दिशा-निर्देश का पालन करना जरूरी होगा

नमाज के समय सभी साउंड सिस्टम बंद रहेंगे

नमाज अदा करने के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जायेगा

हलुआ-पराठा का स्वाद लेने के लिए अभी से ही आने लगे हैं लोग

उर्स मैदान डोरंडा में हलुआ-पराठा का स्वाद लेने के लिए अभी से ही लोग आने लगे हैं. यहां बननेवाले बड़े-बड़े पराठे व स्वादिष्ट हलुवे बरबस लोगों का ध्यान इस ओर खींच रहे है. इसे बनाने के लिए यूपी से कारीगर यहां आये हैं.

मुस्लिम बहुल इलाके की विशेष साज-सजावट

इसे लेकर मुस्लिम बहुल इलाके व मस्जिदों की विशेष साज-सजावट की गयी है. लोगों ने न सिर्फ रंग-बिरंगे बल्ब लगाये हैं बल्कि झंडे आदि से सजाया संवारा है. वहीं, शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कमेटियों की ओर से जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों का स्वागत किया जायेगा. उन्हें पानी, शरबत, खिचड़ी, मिठाई, फल सहित अन्य कुछ दिया जायेगा. वहीं, पगड़ी आदि बांधकर स्वागत किया जायेगा.

कमेटी के इन पदाधिकारियों की विशेष जिम्मेवारी : मौलाना डाॅ ताजुद्दीन, महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता इस्लाम, आफताब आलम, हाजी सउद समेत अन्य के अलावा विभिन्न इलाकों के पदाधिकारी व सदस्य के नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel