21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : युवाओं को वित्तीय मामलों में शिक्षित करने की है जरूरत : प्रेम रंजन

आरबीआइ के कामकाज पर विस्तार से जानकारी दी गयी

रांची. भारतीय रिजर्व बैंक आगामी दशकों में स्वच्छ मुद्रा, बचत और डिजिटल बैंकिंग को पूरी तरह से बढ़ावा देगा. इस दौरान ग्राहकों को जागरूक बनाते हुए बैंकिंग सिस्टम के प्रति प्रोत्साहित किया जायेगा. उक्त बातें होटल बीएनआर चाणक्य में आरबीआइ द्वारा आयोजित पैनल चर्चा में सामने आयीं. आरबीआइ की पूर्व उप गवर्नर श्यामला गोपीनाथ ने 2015 से 2024 तक के रिजर्व बैंक के नौवें दशक की उपलब्धियों पर प्रस्तुति दी. चर्चा के दौरान आरबीआइ के कामकाज पर विस्तार से जानकारी दी गयी. रिजर्व बैंक रांची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने बैंकिंग क्षेत्र के डिजिटल परिवर्तन, वित्तीय साक्षरता और संसाधनों में उपलब्धियों का उल्लेख किया. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय बैंक को मिली सराहना की भी चर्चा की. उन्होंने युवाओं को वित्तीय मामलों में शिक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

कार्यक्रम में ये हुए शामिल

कार्यक्रम में प्रमुख पैनलिस्ट के तौर पर विदेशी मुद्रा विभाग प्रभारी, भारतीय रिजर्व के मुख्य महाप्रबंधक आदित्य गैहा, आरबीआइ कोलकाता के क्षेत्रीय निदेशक केआर केशवन, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के निदेशक अनिल कुमार शर्मा, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीइओ गोविंद सिंह, आरबीआइ चेन्नई क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक राकेश श्रीवास्तव और भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक केवी बंगार राजू आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel