चुनाव प्रेक्षक लोकतंत्र के प्रकाशस्तंभ, बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार.
ECI Briefs Observers: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेक्षकों से कहा है कि वे लोकतंत्र के प्रकाश स्तंभ हैं. चुनाव आयोग की आंख और कान हैं. इसलिए उन्हें पूरी निष्पक्षता के साथ काम करना चाहिए. राजनीतिक दलों की समस्याओं के समाधान के लिए सर्वसुलभ रहना चाहिए. जमीनी स्थिति से समय पर आयोग को अवगत कराना चाहिए और उस पर सख्त एक्शन भी लेना चाहिए.
Table of Contents
ECI Briefs Observers: झारखंड के घाटशिला (एसटी) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के अलावा बिहार विधानसभा चुनाव एवं अन्य राज्यों में उपचुनावों से पहले चुनाव आयोग ने केंद्रीय प्रेक्षकों की नियुक्ति होनी है. चुनाव से पहले सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये जाने वाले अधिकारियों को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संबोधित किया. नयी दिल्ली में आईआईआईडीईएम में आयोजित बैठक में 425 आईएएस, आईपीएस और आईआरएस रैंक के अधिकारी शामिल हुए.
425 अधिकारी बैठक में हुए शामिल
इस बैठक में 287 आईएएस अधिकारियों, 58 आईपीएस अधिकारियों और आईआरएस/आईआरएएस/आईसीएएस और अन्य सेवाओं के 80 अधिकारियों सहित 425 अधिकारियों ने भाग लिया. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी के साथ केंद्रीय प्रेक्षकों को ब्रीफ किया. प्रेक्षकों को संबोधित करते हुए ज्ञानेश कुमार ने उन्हें लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ बताया.
जमीनी इनपुट देने और निष्पक्ष अनुपालन कराने का निर्देश
उन्होंने कहा कि यही लोग चुनाव आयोग की आंख और कान के रूप में काम करते हैं. इसलिए केंद्रीय प्रेक्षकों को सभी चुनाव कानूनों, नियमों और दिशा-निर्देशों से परिचित होना चाहिए. सीधे जमीनी इनपुट प्रदान करें और उनका सख्त और निष्पक्ष अनुपालन भी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रेक्षकों को राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और मतदाताओं के लिए उनकी शिकायतों के निवारण के लिए पूरी तरह से सुलभ रहना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ECI Briefs Observers: प्रेक्षकों को सर्वसुलभ रहने की दी सलाह
प्रेक्षकों को मतदान केंद्रों का दौरा करने और मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग द्वारा हाल ही में की गयी पहल के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में सहायता करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 324 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 20बी द्वारा उसे प्रदत्त पूर्ण शक्तियों के तहत केंद्रीय प्रेक्षकों की नियुक्ति करता है. वे जमीनी स्तर पर चुनावी प्रक्रिया के कुशल और प्रभावी प्रबंधन की भी निगरानी करते हैं.
इसे भी पढ़ें
बोकारो के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 2 गिरफ्तार
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू से हजारीबाग में बदसलूकी, चालक से मारपीट
ओडिशा के तट से गुजरा डीप डिप्रेशन, झारखंड के 5 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
Road Accidents: झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




