रांची. राज्य के विधायकों के लिए कुटे इलाके में बन रहे 70 डुप्लेक्स में से 15 डुप्लेक्स बन कर लगभग तैयार हो गये हैं. इसके इंटीरियर का काम भी पूरा हो गया है. इन डुप्लेक्स में विधायकों को शिफ्ट कराने की जल्द तैयारी की जायेगी. इसके लिए पहले भवन निर्माण निगम पूर्ण डुप्लेक्स को विधानसभा को हैंडओवर करेगा. इसके बाद विधानसभा की ओर से विधायकों को ये डुप्लेक्स आवंटित किये जायेंगे. वहीं शेष डुप्लेक्स को पूरा करने के लिए जुलाई-अगस्त तक का लक्ष्य दिया गया है.
130 करोड़ की लागत से बन रहे विधायकों के लिए डुप्लेक्स
जानकारी के मुताबिक यहां करीब 130 करोड़ की लागत से विधायकों के लिए डुप्लेक्स सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर काम हो रहा है. हर विधायक का आवासीय परिसर 28 डिसमिल का होना है. इसमें उनके लिए डुप्लेक्स सहित सारी सुविधाएं होंगी. कुल 70 डुप्लेक्स बन रहे हैं. इस बार चुने गये नये विधायकों के लिए 15 डुप्लेक्स का काम तेजी से पूरा किया गया ताकि, उन्हें इसमें शिफ्ट कराया जा सके. पहले से जो विधायक हैं, उन्हें पूर्व में ही कहीं न कहीं आवास आवंटित किया गया है. उसी आवास में वे अभी भी रह रहे हैं, लेकिन नये विधायकों को आवास देने में परेशानी आ रही थी. ऐसे में तेजी से 15 डुप्लेक्स का काम कराया गया.
स्वीमिंग पुल, कम्युनिटी हॉल भी होंगे यहां
पूरे आवासीय परिसर में स्वीमिंग पुल, कम्युनिटी हॉल, पार्क, वॉकिंग ट्रैक, शानदार लाइटिंग सहित अन्य सारी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. यहां सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम होगा. हर डुप्लेक्स में पांच कमरे होंगे. वहीं गार्ड व ड्राइवर के रहने की भी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. विधायकों के लिए मीटिंग रूम व आगंतुकों के बैठने की भी व्यवस्था की जा रही है. सारे विधायकों को एक तरह के डुप्लेक्स दिये जा रहे हैं. आवास से विधानसभा मात्र 200-300 मीटर की दूरी पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

