22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Development News : अरगोड़ा-चापुटोली फ्लाइओवर का डीपीआर अंतिम चरण में

अरगोड़ा से चापुटोली तक फ्लाइओवर निर्माण के लिए डीपीआर अंतिम चरण में है. जल्द ही इसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा. पथ निर्माण विभाग इसकी तैयारी कर रहा है.

रांची. अरगोड़ा से चापुटोली तक फ्लाइओवर निर्माण के लिए डीपीआर अंतिम चरण में है. जल्द ही इसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा. पथ निर्माण विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. इस फ्लाइओवर के निर्माण पर करीब 300 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. भू-अर्जन से लेकर सारे कार्यों का आकलन किया गया है. साथ ही पाइप लाइन शिफ्टिंग व बिजली पोल को हटाने के काम भी इसमें शामिल किया गया है. बीच सड़क पर पिलर की व्यवस्था होगी, जिस पर फ्लाइओवर स्थापित किया जायेगा. साइड के हिस्से को छोड़ा जायेगा, ताकि भू-अर्जन पर सड़क चौड़ी हो सके. इस तरह नीचे भी सड़क पर आवागमन सुचारू हो सकेगा.

चौक पर राउंडअबाउट की होगी व्यवस्था

प्रयास किया जा रहा है कि अरगोड़ा चौक पर फ्लाइओवर में राउंडअबाउट की भी व्यवस्था की जायेगी. इसे डीपीआर में शामिल किया जा रहा है. विभाग का मानना है कि चौक पर केवल एक तरफ से दूसरी तरफ जाने की ही व्यवस्था न हो, बल्कि उस पर चढ़ने के बाद गाड़ियां किसी भी तरफ उतर सकें. ऐसे में यहां पर फ्लाइओवर में राउंडअबाउट का प्रावधान करना होगा. इससे ट्रैफिक की समस्या दूर हो सकेगी.

चापुटोली के आगे आसानी से बन सकेगा फ्लाइओवर

चापुटोली के पास फ्लाइओवर को क्लोज नहीं किया जायेगा, बल्कि यहां ऐसी व्यवस्था होगी कि इसके आगे के निर्माण में सहुलियत होगी. यहां से आसानी से कनेक्ट करके भविष्य में फ्लाइओवर का निर्माण कराया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel