15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : स्कूल में पहली बार खगोलीय टेलीस्कोप, छात्रों की बढ़ी जिज्ञासा

छोटानागपुर राज प्लस टू उच्च विद्यालय, रातू में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने खगोलीय टेलीस्कोप का उदघाटन किया.

रांची. छोटानागपुर राज प्लस टू उच्च विद्यालय, रातू में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने खगोलीय टेलीस्कोप का उदघाटन किया. यह टेलीस्कोप भारती एयरटेल फाउंडेशन के सहयोग से विद्यालय को उपलब्ध कराया गया. छात्रों को खगोल विज्ञान के क्षेत्र में नयी जानकारी प्राप्त हो सके इसके माध्यम से स्कूल के बच्चे अंतरिक्ष में होने वाली खगोलीय घटनाओं को अपनी आंखों से देख सकेंगे. टेलीस्कोप लगाये जाने को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया. विद्यालय में पूर्व से गठित एस्ट्रोनॉमी क्लब के छात्र-छात्राओं और विज्ञान शिक्षकों ने स्वयं टेलीस्कोप को इंस्टॉल किया. विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे खगोलीय टेलीस्कोप का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब न सिर्फ विद्यालय के छात्र, बल्कि आसपास के बच्चों को भी खगोलीय घटनाओं को समझने में आसानी होगी. इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक मदन मोहन तिवारी, जितेंद्र कुमार, बुशरा परवीन, डॉ. बेला कुमारी, शिवाकांत ठाकुर, नेहा तिर्की, स्नेहलता मल्होत्रा, रितिका कुमारी, खुशबू भारती, प्रज्ञा रश्मि, अनुपमा, योगेंद्र कुमार सिंह, अविनाश उरांव, प्रकाश कुमार, नेहा निषाद, दीपक कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel