रांची. तीन माह तक के आवंटित खाद्यान्न का भंडारण एक साथ करने को लेकर रविवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने समीक्षा के बाद आवश्यक निर्देश दिये. मई महीना के आवंटित खाद्यान्न का शतप्रतिशत वितरण का निर्देश दिया गया. वहीं, जून और जुलाई के लिए आवंटित खाद्यान्न एक साथ लाभुकों को वितरित करने को कहा गया. आवंटित खाद्यान्न भारतीय खाद्य निगम डिपो से एकत्र करने और अधिक से अधिक वाहनों का प्रयोग कर जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक पहुंचाने को कहा गया. यह भी निर्देश दिया गया कि जिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को खाद्यान्न प्राप्त हो चुका है, वह शतप्रतिशत लाभुकों को वितरित करें. किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सभी पणन पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है