रांची. जेसीइसीइबी द्वारा आठ जून को डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल इंट्री) का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा दोपहर ढाई बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक होगी. पर्षद ने एक केद्र में मामूली फेरबदल कर दिया है. परीक्षा के लिए योगदा सत्संग विद्यालय, जगन्नाथपुर, धुर्वा के लिए आवंटित परीक्षार्थियों को तीन परीक्षा केंद्र में शिफ्ट किया गया है.
निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा देना सुनिश्चित करेंगे
योगदा सत्संग विद्यालय में निर्धारित क्रमांक 25420600001 से 2542060276 तक के अभ्यर्थियों के लिए विवेकानंद विद्या मंदिर सेक्टर टू धुर्वा परीक्षा केंद्र (केंद्र कोड 201) निर्धारित किया गया है. क्रमांक 2542060277 से 2542060331 तक के अभ्यर्थियों के लिए ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, बीआइएमएमएस कैंपस रोड नंबर 03 प्रेम नगर हेसाग हटिया रांची (केंद्र कोड 2023) तथा क्रमांक 2542060332 से 2542060384 तक के अभ्यर्थियों के लिए संत पॉल्स कॉलेज, चर्च रोड, रांची (केंद्र कोड 204) परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं. उप परीक्षा नियंत्रक रंजीता हेंब्रम ने कहा है कि सभी परीक्षार्थी नव आवंटित परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा देना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है