रांची. भारत सरकार के धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत झारखंड के पांच जिलों की 735 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है. इनमें खूंटी की 97, गुमला की 181, सिमडेगा की 147, पश्चिम सिंहभूम की 244 और लोहरदगा की 66 ग्राम पंचायतें शामिल हैं. इसके अलावा अन्य जिलों की वैसे ग्राम पंचायत, जहां जनजातीय समुदाय के लोगों की संख्या कुल जनसंख्या के 50 प्रतिशत से अधिक है, उसका चयन भी अभियान के तहत किया गया है. चयनित ग्राम पंचायतों में भारत सरकार के 17 विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जायेगा.
देश भर के 63,000 गांवों का चयन किया गया
भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने अभियान के तहत देश भर के 63,000 गांवों का चयन किया है. चुने गये 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले अनुसूचित जनजातीय ग्रामों के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा. इसके लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है. शिविरों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को प्रदान किया जायेगा. शिविरों में पीएम जन मन, आयुष्मान भारत, वन अधिकार, पेंशन, मनरेगा, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, राशन कार्ड, पीएम विश्वकर्मा आदि प्रमुख योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लोगों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. शिविरों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, गैस कनेक्शन से संबंधित आवेदन लेकर उसका निष्पादन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

