मनोज सिंह (रांची). कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने चालू खरीफ मौसम में जितना धान लगाने का लक्ष्य रखा था, उसके आधे से अधिक में धान लग चुका है. शुरुआत में मॉनसून के कमजोर होने के कारण धान लगाने की रफ्तार बहुत धीमी थी. वहीं, एक से तीन अगस्त तक करीब-करीब पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश हुई. इस कारण खेतों में पानी जमा हो गया था. इसके बाद किसानों ने धनरोपनी का काम तेज कर दिया. अब तक राज्य में करीब 9.25 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई की जा चुकी है.
राज्य सरकार ने इस साल 18 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा
राज्य सरकार ने इस साल 18 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा है. 31 जुलाई तक राज्य में लक्ष्य का सिर्फ आठ-नौ फीसदी खेतों में ही रोपा हो पाया था. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि मॉनसून के देर से आने के कारण यहां के किसान अब अगस्त के अंत तक रोपा करेंगे. इस कारण अभी की स्थिति में और सुधार की गुंजाइश है. अभी अच्छी बारिश भी हो रही है.बीते साल पांच लाख हेक्टेयर में लग पाया था धान
बीते साल राज्य में सूखे की स्थिति थी. बारिश देर से हुई थी. इस कारण अगस्त के पहले सप्ताह तक राज्य में करीब पांच लाख हेक्टेयर में ही धान लग पाया था. इस बार स्थिति बीते साल से अच्छी है. धान को छोड़ दें, तो अन्य फसलों में राज्य बीते साल से पीछे है. बीते साल करीब 30 हजार हेक्टेयर में मोटा अनाज लगाया गया था. इस साल करीब 23 हजार हेक्टेयर में ही लग पाया है. बीते साल इस समय तक करीब 25 हजार हेक्टेयर में दलहन लगाया गया था. इस साल करीब 24 हजार हेक्टेयर में लग पाया है. यही स्थिति तेलहन की भी है. इसमें भी झारखंड बीते साल से पीछे चल रहा है.
दो साल से घट रहा है उत्पादन
झारखंड में पिछले दो साल से धान का उत्पादन घट रहा है. पिछले दो साल से राज्य में सूखा पड़ रहा है. 2021-22 में करीब 54 लाख टन धान का उत्पादन हुआ था. इसके बाद 2022-23 में 19 लाख और 2023-24 में करीब 29 लाख टन धान का उत्पादन हुआ है. 2022-23 में 7.37 लाख हेक्टेयर में ही धान लग पाया था. वहीं, 2023-24 में करीब 12 लाख हेक्टेयर में धान लग पाया था. इस कारण उत्पादन पर असर पड़ा था.अगले तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का अनुमान
झारखंड में मॉनसून की गतिविधि शुक्रवार को सामान्य रही. राज्य के कोल्हान वाले हिस्से में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में करीब 52 मिमी के आसपास बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक राजधानी को छोड़ राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट भी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 11 अगस्त को संताल परगना में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है. 13 अगस्त को पलामू और उत्तरी छोटानागपुर वाले इलाके में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. राजधानी और अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है