19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Drink & Drive Rules: न्यू ईयर पार्टी के बाद शराब पीकर गाड़ी चलाई तो सीधे जाएंगे जेल

New Year Drink and Drive Rule: नये साल की पार्टी में शराब पीकर गाड़ी चलाना भारी पड़ सकता है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹10,000-₹15,000 जुर्माना, जेल और लाइसेंस सस्पेंशन तक का प्रावधान है.

New Year Drink and Drive Rule: नये साल की रात रोशनी, म्यूजिक और पार्टी का मजा तो सबको लुभाता है, लेकिन शराब पीकर गाड़ी चलाना सीधे जेल और भारी जुर्माने तक ले जा सकता है. मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत ड्रिंक एंड ड्राइव को गंभीर अपराध माना गया है. पुलिस ने साफ चेतावनी दी है- जश्न मनाइए, लेकिन सड़क पर नियम तोड़ने की कीमत बहुत महंगी पड़ सकती है.

कानूनी सीमा: कितनी शराब के बाद अपराध?

  • भारत में ब्लड अल्कोहल लिमिट तय है: 100 मिलीलीटर खून में 30 मिलीग्राम से ज्यादा अल्कोहल पाए जाने पर मामला दर्ज होता है.
  • पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से मौके पर ही जांच करती है.
  • न्यू ईयर ईव पर देशभर में स्पेशल नाके और चेकिंग अभियान चलते हैं.

पहली गलती पर सजा कितनी?

  • पहली बार पकड़े जाने पर ₹10,000 तक जुर्माना और 6 महीने तक जेल हो सकती है.
  • ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत सस्पेंड किया जा सकता है.
  • गाड़ी भी जब्त की जा सकती है और केस कोर्ट तक जाता है.

बार-बार गलती करने वालों के लिए सख्त सजा

  • दोबारा पकड़े जाने पर ₹15,000 जुर्माना और 2 साल तक जेल का प्रावधान है.
  • लाइसेंस लंबे समय के लिए कैंसिल हो सकता है.
  • कोर्ट में केस चलता है और रिकॉर्ड पर अपराध दर्ज होता है.

राज्यों में और सख्ती

  • नियम पूरे देश में लागू हैं, लेकिन कुछ राज्यों में लोकल पुलिस और भी सख्त कार्रवाई करती है.
  • बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस की टीमें रातभर सड़कों पर तैनात रहती हैं.
  • शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई होती है.

पुलिस की एडवाइजरी: सुरक्षित जश्न मनाइए

  • पार्टी करें, लेकिन शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.
  • कैब बुक करें या किसी सोबर ड्राइवर से गाड़ी चलवाएं.
  • एक गलत फैसला आपकी और दूसरों की जान खतरे में डाल सकता है.
  • पुलिस का संदेश साफ है: जश्न मनाइए, लेकिन जिम्मेदारी के साथ.

यह भी पढ़ें: कार स्टार्ट करने के बाद पहला 1 मिनट: इंजन की उम्र और माइलेज का असली राज

यह भी पढ़ें: Automatic Vs Manual Car: ऑटोमैटिक या मैनुअल? कार खरीदने से पहले ये नहीं जाना तो पड़ जाएगा पछताना

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel