अबुआ अधिकार मंच ने रांची विवि के रजिस्ट्रार को घेरा विशेष संवाददाता, रांची
विवि नियमानुसार मिड सेमेस्टर की परीक्षा व उनके मार्क्स अपलोड होने के बाद ही विद्यार्थी स्नातक सेमेस्टर पांच के लिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. लेकिन विवि अंतर्गत कई कॉलेजों में कई विषयों में अब तक मिड सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हुई है. वहीं कई विषयों के मार्क्स भी अब तक अपलोड नहीं हुए हैं. इससे विद्यार्थी सेमेस्टर पांच का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सोमवार को अबुआ अधिकार मंच के सदस्यों व विद्यार्थियों ने अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू का घेराव किया व समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. अभिषेक शुक्ला ने कहा कि विवि व कॉलेज के समन्वय के अभाव के कारण मिड सेमेस्टर का अंक अपलोड नहीं होने से स्नातक सत्र (2022-26) के सेमेस्टर-पांच के विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. श्री शुक्ला ने विवि प्रशासन से सेमेस्टर पांच का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की. वर्तमान में विवि द्वारा बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2025 निर्धारित की गयी है. लेकिन फॉर्म नहीं भर पाने से विद्यार्थी परेशान हैं. विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक सप्ताह तक बढ़ाने की मांग की. रजिस्ट्रार ने परीक्षा नियंत्रक से फोन पर बात कर विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि वे इस मामले को कुलपति के समक्ष रख कर हल निकालने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर विक्रम यादव, बिपिन यादव, विशाल कुमार यादव, अमित तिर्की, ऋषि नायक, अनुज कुमार सिंह, गौतम राणा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी