10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का राय स्टेशन पर सातों दिन ठहराव की मांग

कोरोना काल से पूर्व राय स्टेशन पर सप्ताह में सातों दिन टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता था.

पिपरवार. रेलवे की 11 सितंबर से राय स्टेशन पर संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से जहां कोयलांचल के लोगों को राहत मिली है, वहीं, कई भाजपा व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता इससे संतुष्ट नहीं हैं. उनकी शिकायत है कि कोरोना काल से पूर्व राय स्टेशन पर सप्ताह में सातों दिन टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता था. लेकिन नयी अधिसूचना के अनुसार अब सप्ताह में चार दिन ही राय स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव हो सकेगा. इसे कोयलांचल के लोगों के साथ छल बताया जा रहा है. जबकि कोयलांचल के लोगों ने टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व राय स्टेशन पर फुटओवर ब्रीज के निर्माण के लिए काफी लिखा-पढ़ी की थी. रेलवे अधिकारियों से लेकर भाजपा सांसदों के आवासों के चक्कर लगाये थे. जिसके फलस्वरूप हाजीपुर जीएम व धनबाद डीआरएम ने भी मांगों काे जल्द पूरा होने का आश्वासन दिया था. जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी काफी प्रयास किये थे. लेकिन रेलवे के नयी अधिसूचना से कार्यकर्ता निराश हैं. उन्होंने संजय सेठ से टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित उपर्युक्त अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का राय स्टेशन पर ठहराव की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel