26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamsetji Tata: आज जमशेदजी टाटा की पुण्यतिथि, यहां जानिये उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

Jamsetji Tata: टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा का पुरा नाम जमशेदजी नुसरवानजी टाटा है. उनका जन्म 3 मार्च 1839 को गुजरात के एक छोटे से कस्बे नवसारी में हुआ था. वे पारसी परिवार से तालुक रखते थे. जमशेदजी अपने परिवार के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने व्यापार में दिलचस्पी दिखायी.

Jamsetji Tata: देश के महान उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा को आज उनकी पुण्यतिथि पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के कई बड़े नेताओं ने नमन किया. सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने जमशेदजी टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की. जमशेदजी टाटा की पुण्यतिथि पर जानिये उनसे जुड़ी कुछ रोचक और महत्वपूर्ण बातें.

व्यापार में कदम रखने वाले परिवार के पहले सदस्य थे जमशेदजी

टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा का पुरा नाम जमशेदजी नुसरवानजी टाटा है. उनका जन्म 3 मार्च 1839 को गुजरात के एक छोटे से कस्बे नवसारी में हुआ था. वे पारसी परिवार से तालुक रखते थे. उनका परिवार लंबे समय से पुजारी का काम करते थे. जमशेदजी अपने परिवार के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने व्यापार में दिलचस्पी दिखायी. वे 14 वर्ष की उम्र में अपने पिता के साथ मुंबई (बंबई) में हाथ बंटाना शुरू किया. वहीं रहकर उन्होंने ग्रेजुएशन तक की अपनी पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के दौरान वे हीरा बाई डाबू के साथ विवाह के बंधन में बंध गये.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पहले ट्रेडिंग कंपनी और फिर कपड़ा व्यवसाय में आजमाया हाथ

ग्रेजुएट होने के करीब 10 साल बाद 1868 में उन्होंने अपना पहला वेंचर शुरू किया. उस वक्त जमशेदजी ने केवल 21,000 रुपए के निवेश से ट्रेडिंग कंपनी शुरू की थी, जो बाद में टाटा समूह बन गयी. इसी बीच जमशेदजी टाटा इंग्लैंड चले गये और वहां से कपड़ा व्यापार की समझ लेकर लौटे. इसके बाद 1869 में ही जमशेदजी टाटा ने कपड़े के व्यापार में हाथ आजमाया. उन्होंने बंबई के इंडस्ट्रियल हब चिंचपोकली में एक दिवालिया हो चुकी तेल मिल को खरीदा और इसका नाम बदलकर एलेक्जेंड्रा मिल रख दिया. जमशेदजी टाटा ने अपने कपड़ा व्यापार का सस्ता एक्सपोर्ट करने के लिए 1873 में एक शिपिंग कंपनी भी शुरू की थी.

देश के औद्योगिक विकास में जमशेदजी की अहम भूमिका

जमशेदजी टाटा ने न केवल देश के औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने सिल्क उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी काम किया. इसके अलावा उन्होंने आम और कोल्ड स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में भी अपनी रुचि दिखाई और कारोबार की शुरुआत की. टाटा समूह की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने देश को पहली बड़ी स्टील कंपनी, पहला लग्जरी होटल और पहली स्वदेशी कंज्यूमर गुड्स कंपनी देने का गौरव प्राप्त किया. भारत की पहली एविएशन कंपनी ‘टाटा एयरलाइंस’ की स्थापना भी टाटा समूह ने की थी, जो अब ‘एयर इंडिया’ बन गयी.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 19 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां देखें

Haj Yatra 2025: झारखंड से जायेंगे 1307 हज यात्री, इस बार एक भी बच्चा शामिल नहीं, यात्रियों की संख्या लगातार हो रही कम

Sunflower Farming: YouTube से सीखा और कर दिखाया कमाल, सूरजमुखी की खेती से पाकुड़ का किसान हुआ मालामाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel