रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में शहर की विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि अब हर महीने ऑनलाइन जिलास्तरीय विधि-व्यवस्था की समीक्षा होगी. इससे समय पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो पायेगा. उन्होंने मोरहाबादी में होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए संबंधित पदाधिकारियों को समय पर सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया.
समाहरणालय के आसपास के अतिक्रमण हटाने का निर्देश
उपायुक्त ने जनता दरबार में आये भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन में विशेष सावधानी बरतने को कहा. उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों का पहचान पत्र जारी करने को कहा गया. वहीं, डीएमएफटी से होनेवाले कार्यों के प्रगति की समीक्षा के बाद उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को अंचल स्तर पर भुगतान कराने की जगह ऑनलाइन सुविधा देने का निर्देश दिया. इसके साथ-साथ समाहरणालय से रिटायर होनेवाले कर्मियों को उसी दिन आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा. वहीं, समाहरणालय के आसपास के अतिक्रमण शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया.
रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगा मंईयां योजना का लाभ
सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक ने उपायुक्त को बताया कि रक्षाबंधन पर जुलाई महीने का मईयां सम्मान राशि सभी लाभुकों को उपलब्ध करायी जायेगी. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसके बाद उपायुक्त ने जेएसएलपीएस से ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

