रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को जनता दरबार में कई लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कई समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया. जनता दरबार में डेढ़ वर्ष के बच्चे को लेकर एक महिला आयी थी. महिला ने बताया कि पति ने उसे छोड़ दिया है. इसलिए गुजारा मुश्किल हाे गया है. पार्क या सड़क पर छोटे बच्चे के साथ रात गुजरनी पड़ती है. इसके बाद डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को महिला और उसके बच्चे के रहने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.
वहीं, जनता दरबार में मजदूरी कर गुजर बसर करनेवाली एक महिला अपने बच्चे का स्कूल में नामांकन कराने की फरियाद लेकर आयी थी. इस पर डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एक महिला खराब आर्थिक स्थिति के कारण स्कूल फी माफ कराने का आवेदन लेकर आयी थी. इस पर भी डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को संबंधित स्कूल से बात कर समाधान निकालने का निर्देश दिया.हिंदपीढ़ी के आये एक व्यक्ति ने राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम नहीं होने की जानकारी दी, जिस पर डीसी ने राशन कार्ड में तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया. कांके अंचल के ओयना मौजा में भू-माफिया द्वारा विवादित जमीन की रजिस्ट्री का प्रयास करने की शिकायत भी जनता दरबार में आयी, जिस पर डीसी ने अपर समाहर्ता और सब रजिस्ट्रार को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
संत रविदास कल्याण समिति ने डीसी को आमंत्रण दिया
संत रविदास कल्याण समिति सह आंबेडकर यूथ क्लब के सदस्यों ने शुक्रवार को डीसी से मुलाकात की. 14 अप्रैल को कांटाटोली रविदास मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीसी को आमंत्रण पत्र दिया. मिलने वालों में अनिल कुमार राम सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है