रांची. रंग रंगीलो फागुन महोत्सव पर दरबार सांवरिया ऐसो सजो प्यारो दयालु आपको…सहित अन्य भजनों से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था. बड़ी एकादशी होने के कारण सोमवार को सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तों से अटा पड़ा था. भक्त मंदिर की सुंदरता व बाबा के दरबार की भव्यता देखकर उनके आगे नतमस्तक हो रहे थे. सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना कर रहे थे. कई भक्त निशान लेकर बाबा को अर्पित करने के लिए पहुंचे थे. सभी भक्त बाबा का जयकारा लगा रहे थे. अखंड ज्योति मंडल के उपमंत्री आदित्य लोहिया, स्वीटी लोहिया व कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया ने अपने परिवार के साथ ज्योत प्रज्वलित की. एकादशी के अवसर पर बाबा का दो शृंगार किया गया. एक शृंगार प्रातः व दूसरा संध्या में. सुबह का शृंगार विदेशी फूलों से जबकि शाम का शृंगार मेवा से किया गया. बाबा श्याम को मेवा का सवामणि भोग, 56 भोग व पूर्ण सवामणि भोग व फल का सवामणि भोग लगाया गया. मंदिर का पट मंगलवार की देर रात तक खुला रहेगा. मुख्य कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ. जिसमें कोलकाता के किशन कुमार ने भक्तों को भजनों की गंगा में डुबोये रखा. वहीं मंडल के सदस्यों ने भजनों से अपनी हाजिरी लगायी.
रात्रि कालीन ज्योत आलोक अग्रवाल व उनके परिवार द्वारा ली गयी. मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, महोत्सव संयोजक श्रवण ढांढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, पंकज गाड़ोदिया, आदित्य लोहिया, स्नेह पोद्दार, राजीव मित्तल, अनिल नारनौली, रतन शर्मा, राजेश कटारुका, रौशन खेमका, दिनेश अग्रवाल, लोकेश जालान, आशुतोष खेतान, सर्वेश अग्रवाल, प्रकाश सरावगी, किशन शर्मा, विशाल पोद्दार, अंकित सिंह सहित अन्य महोत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं.आज का कार्यक्रम
11 मार्च को बड़ी द्वादशी पर प्रात: सवा नौ बजे ज्योत प्रज्वलित की जायेगी. इसके बाद शृंगार दर्शन, खीर चूरमा का भोग, 148 वां श्याम भंडारा, शाम छह बजे से भजन संध्या अौर रात्रि में महाआरती के साथ महोत्सव का समापन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है