22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गूंजा डकरा पूजा पंडाल

डकरा गायत्री मंदिर चौक पूजा पंडाल में गणेश चतुर्थी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की गयी.

डकरा. डकरा गायत्री मंदिर चौक पूजा पंडाल में गणेश चतुर्थी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की गयी. पूजा के बाद समिति द्वारा बनाये गये पंडाल के पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिये गये. पंडाल का उद्घाटन एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर नमन किया. इसके पूर्व पूजा समिति द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन संतोष मेहता ने किया. इस अवसर पर अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर कई कार्यक्रम होंगे. 29 अगस्त को बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 को खिचड़ी महाप्रसाद, 31 अगस्त को प्रतिमा का नगर भ्रमण करा कर विसर्जन किया जायेगा. 22 वर्षों से यहां गणेश पूजा सबके सहयोग से किया जा रहा है. इस वर्ष गुफानुमा पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है. मौके पर सुमन कुमार, डीपी सिंह, मिथलेश सिंह, कृष्णा चौहान, शैलेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, बीएन पांडेय, अमरभूषण सिंह, आलोक सिंह, शशि सिंह, रंजन सिंह, धीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, अंशु सिंह, अजीत सिंह, रघुवीर केशरी, वशिष्ठ सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel